स्मृतियाँ: गरिमा संजय
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में लेखिका एवं वृतचित्र निर्मात्री गरिमा संजय द्वारा लिखित पुस्तक स्मृतियाँ का लोकार्पण 13 जुलाई 2013 को किया.
पुस्तक स्मृतियाँ से संबंधित मुख्य तथ्य
यह पुस्तक इस तथ्य पर प्रकाश डालती है कि ज़िंदगी में हम व्यावसायिक स्तर पर अक्सर काफ़ी तरक्की कर लेते हैं, व्यावसायिक चुनौतियों का सामना भी डटकर करते हैं, लेकिन रिश्तों के मामले में अक्सर कमज़ोर पड़ जाते हैं. बीते जीवन की स्मृतियाँ ही मानव की सबसे बड़ी धरोहर होती हैं. अपनी खुशनुमा स्मृतियों में व्यक्ति विकट वर्तमान को भी भूल जाता है. स्मृतियों के ऐसे ही तानों-बानों से बुना है मर्मस्पर्शी उपन्यास “स्मृतियाँ”.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation