एन आरडेन्ट पैट्रियॉट: दिनेश गोस्वामी- कुमार दीपक दास
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में एन आरडेन्ट पैट्रियॉट: दिनेश गोस्वामी नामक पुस्तक का लोकार्पण 30 अप्रैल 2013 को किया. इसका संकलन और संपादन संसद सदस्य कुमार दीपक दास ने किया है.
यह पुस्तक दिनेश गोस्वामी के वर्ष 1971 से 1990 के मध्य राज्य सभा और लोकसभा में दिए गए भाषणों का संकलन है. दिनेश गोस्वामी असम से निर्वाचित प्रखर सांसद और विधिवेत्ता भी थे. वह वर्ष 1990 में चुनाव सुधारों के बारे में गठित समिति के अध्यक्ष थे. इस समिति ने भारतीय चुनाव प्रणाली में सुधार के बाबत अनेक महत्त्वपूर्ण सिफारिशें की जो वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं. वह सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में सम्मान की दृष्ट्रि से देखे जाते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation