मशहूर उर्दू शायर कैफी आजमी (1919-2002) के नाम पर 16 जुलाई 2014 को एक वेबसाइड का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ कैफी आजमी की पुत्री एवं फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने की. ‘कैफी आजमी- एक विद्रोही शायर’ शीर्षक से बनी यह वेबसाइड पांच भागों में विभक्त है. इस वेबसाइट में कैफी आजमी की जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलूओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
विदित हो कि कैफी आजमी का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मिजवान में 14 जनवरी 1919 को हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation