सैंडी एक बड़े पैमाने पर आ रहा उष्णकटिबंधीय चक्रवात है. सैंडी से कैरेबिया के देशों जमैका, क्यूबा, बहामास, हैती और डोमनिक गणराज्य में तबाही हुई और अब यह संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर बढ़ रहा है.
सैंडी को अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा हरीकेन माना जा रहा है और यह वर्ष 2012 में अटलांटिक में उठने वाला 10वां तूफान है.
चक्रवात सैंडी तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाता हैं. इन चक्रवातों को हरीकेन कहा जाता है. पश्चिमी उत्तर पैसिफिक क्षेत्र में हरीकेन को टाइफून और हिंद महासागर में साइक्लोन कहा जाता है.
अमेरिका में चक्रवात सैंडी के आने का सबसे बड़ा कारण उसके खाड़ी प्रांतों में ग्लोबल वार्मिग का ज्यादा असर है. यहां समुद्र में न सिर्फ सतह पर गर्मी ज्यादा है, बल्कि गहरे समुद्र में पानी की धाराएं भी बेहद गर्म हैं.
अमेरिका में पिछले एक दशक में आए कुछ तूफानों के नाम निम्नलिखित हैं:
आइक, सितंबर 2008
कैटरीना, अगस्त 2005
रीता, सितंबर 2005
विल्मा, अक्टूबर 2005
चार्ली, अगस्त 2004
इवान, सितंबर 2004
Comments
All Comments (0)
Join the conversation