उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 दिसम्बर 2015 को ऊर्जा संरक्षण के तहत यूपीसेवएनर्जी डॉट कॉम (upsavesenergy.com) नाम से पोर्टल शुरू किया है. सरकार का प्रयास गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोतों, विशेष रूप से सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है.
- इसके लिए 02 करोड़ रुपये के ऊर्जा संरक्षण फण्ड की स्थापना की गयी है.
- वर्ष 2017 तक 500 मेगावाट से अधिक सोलर ग्रिड पावर प्लाण्ट के पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
- निजी क्षेत्र में सौर ऊर्जा के प्लाण्ट स्थापित करने को बढ़ावा दिया जा रहा है.Hindi eBook November 2015
- मै. अदानी ग्रीन एनर्जी लि गुजरात, एसल इन्फ्रा प्रोजेक्ट मुम्बई, सुखबीर एग्रो एनर्जी नई दिल्ली, राधे-राधे इस्पात प्रालि, कानपुर तथा टेक्निकल एसोसिएट लखनऊ के साथ-साथ 05 मेगावाट की 08 परियोजनाओं के पीपीए एमओयू, यूपीपीसीएल के साथ एक दूसरे को सौंपे गए.
- सम्बन्धित अभिलेखों का उप्र पावर कारपोरेशन एवं सम्बन्धित निजी निवेशकर्ताओं के बीच आदान-प्रदान किया गया.
- ऊर्जा संरक्षण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित लोहिया आवासों में सोलर पावर पैक स्थापित किए जा रहे हैं.
- जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के 10 गरीब परिवारों को सोलर पावर पैक देने के साथ लोहिया एवं जनेश्वर मिश्र ग्रामों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही है.
- इस पोर्टल के माध्यम से एक व्यापक अभियान चलाकर प्रदेश की जनता को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation