जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को फोर्ब्स की विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की वार्षिक सूची 2014 में शीर्ष स्थान दिया गया. फोर्ब्स की वार्षिक सूची 28 मई 2014 को जारी की गयी. एंजेला मार्केल को लगातार चौथे वर्ष सूची में सबसे ऊपर रखा गया. मार्केल को कुल 9 बार इस सूची में स्थान दिया गया.
पांच भारतीय महिलाओं को भी फोर्ब्स की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है. भारत में जन्मीं पेप्सिको प्रमुख इंद्रा नूयी को सूची में 13वां स्थान और सिस्को की मुख्य प्रौद्योगिकी और रणनीति अधिकारी पद्मश्री वारियर को सूची में 71वां स्थान दिया गया.
सूची में जो अन्य भारतीयों को स्थान दिया गया है उनमें स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य (36 वें), आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर (43 वें) और बायोकॉन संस्थापक किरण मजूमदार शॉ (92 वें) स्थान पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation