ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को 20 दिसम्बर 2015 को वर्ष 2015 के‘बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
यह पुरस्कार उत्तरी आयरलैंड की राजधानी, बेलफास्ट के एसएसई अरीना में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया.
मरे को आयरलैंड के महान बॉक्सिंग खिलाड़ी बेरी मैक गुइगन द्वारा सम्मानित किया गया.
सामरोह के दौरान रग्बी लीग प्लेयर केविन सिन्फील्ड को रनरअप जबकि ब्रिटिश महिला एथेलीट जेसिका एन्निस हिल को तीससे स्थान पर चुना गया.
विदित इस विजेता के चयन के लिए एक चुनाव आयोजित किया गया था जिसमे मरे को कुल मत का 35 प्रतिशत प्राप्त हुआ. जबकि सिन्फील्ड को 28 और जेसिका को 8 प्रतिशत मत प्राप्त हुए.
ज्ञात हो इस बार एंडी मरे आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचे जबकि फ्रेंच और विंबलडन के सेमी फाइनल में. वर्ष के अंत में वह विश्व रैंकिंग के दूसरे स्थान पर रहे.
उन्हें वर्ष 2004 में भी ‘स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर’ चुना गया था.
ध्यातव्य हो 79 वर्षों बाद वर्ष 2015 में एंडी मरे ने ब्रिटेन को डेविस कप जीतने में सफलता दिलाई.
समारोह में अन्य विजेता
• बीबीसी ओवरसीज़ स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर - डेनियल विलियम कार्टर
• यंग स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर – एले डाउनि, 16 वर्षीय ब्रीटिश जिमनास्ट
• कोच ऑफ़ द इयर – माइकल ओ नेल, वर्तमान में उत्तरी आयरलैंड की फुटबाल तेम के प्रबंधक.
• हेलेन रोलसन – बैले मैथ्यूस, ब्रिटेन का 8 वर्षीय बच्चा जो सेरेब्रल पैलेसी नामक बीमारी से पीड़ित है. जिसने ट्रायलन कही जाने वाली प्रतियोगिता को पूरा किया जिसके अंतर्गत दौड़, तैराकी और साइकिलिंग शामिल होती है.
• स्पोर्ट्स अनसंग हीरो – डैमें लिंडसे, पश्चिमी बेलफास्ट में एक फ़ुटबाल कोच.
• लाइफ़टाईम अचीवमेंट – एपी मेकॉय - उत्तरी आयरलैंड के जॉकी
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation