ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-3, 6-2 से पराजित कर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2015 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया. फाइनल मैच 10 मई 2015 को स्पेन के मैड्रिड में खेला गया.
एंडी मर्रे का यह दसवां मास्टर्स 1000 और कॅरियर का कुल 33वां खिताब है. मरे ने दूसरी बार मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2008 में हार्ड कोर्ट पर मैड्रिड ओपन जीता था.
महिला एकल खिताब 9 मई 2015 को चेक गणराज्य की पेट्रा क्वेटोवा ने जीता.

मैड्रिड मास्टर्स ओपन टूर्नामेंट:
वर्ष 1990 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इस टूर्नामेंट का पूरा नाम Mutua Madrilena Madrid Open है. वर्ष 1990 से वर्ष 2008 तक इसे हार्ड कोर्ट पर खेला गया. वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में इसे क्ले कोर्ट (लाल बजरी) पर खेला गया. इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक बार जीतने का रिकॉर्ड बोरिस बेकर के नाम है. वर्ष 1990 में आयोजित पहला टूर्नामेंट बोरिस बेकर ने ही जीता था.
वर्ष 1990-94 तक इस टूर्नामेंट का आयोजन स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ. वर्ष 1995-2001 तक इसका आयोजन जर्मनी में किया गया. वर्ष 2002 से इसका आयोजन स्पेन के मैड्रिड में किया जा रहा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation