सूर्य की एक तेज दहकती हुई लपट पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में 26 सितंबर 2011 को प्रवेश की. एक्स 1.9 श्रेणी के इस खतरनाक सौर लपट का नाम सनस्पॉट 1302 (Sunspot 1302) है.
सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र से निकली इस सौर लपट ने पृथ्वी के 62 हजार वर्ग मील इलाके को प्रभावित किया. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार सनस्पॉट 1302 (Sunspot 1302) पृथ्वी के वायुमंडल के बेलेमॉथ स्तर पर फैल गई. इसके कारण अमेरिका के पांच राज्यों मिशिगन, न्यूयॉर्क, दक्षिण डकोटा, मेन और मिनिसोटा में आकाश में लाल-हरे रंग की रोशनी दिखी.
गोर्डाड अंतरिक्ष मौसम लैब (Goddard Space Weather Lab) से मिले आंकड़ों के अनुसार पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में इसके बाद भीषण दबाव महसूस किया गया. सौर ऊर्जा के इस चुंबकीय तूफान से जीपीएस सिग्नल, रेडियो संचार और पॉवर ग्रिड बाधित हो गए. मौसम विभाग ने इसके चलते कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना भी जताई.
सूर्य के सक्रिय क्षेत्र 1302 से विकरण होने के कारण दक्षिणी इंग्लैंड में बिजली गिरने की कई घटनाएं भी हुईं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation