एचटीसी कारपोरेशन के सह संस्थापक चेर वेंग ने सीईओ का कार्यभार संभाला

Mar 23, 2015, 14:13 IST

एचटीसी कारपोरेशन के सह संस्थापक चेर वेंग ने 19 मार्च 2015 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर कंपनी संभाला

एचटीसी कारपोरेशन के सह संस्थापक चेर वेंग ने 19 मार्च 2015 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर कंपनी संभाली. उन्होंने पीटर चोउ का स्थान लिया. पीटर चोउ कंपनी में बने रहेंगे और एचटीसी फ्यूचर डेवलपमेंट लैब के हेड के तौर पर नई भूमिका निभाएंगे. यह कंपनी की नई डिवीजन है जिस पर जल्द ही नए उत्पाद लाने की जिम्मेदारी है. चेर वेंग ने 1997 में कंपनी की  स्थापना की. तकनीक क्षेत्र में उन्हें सबसे सफल और शक्तिशाली महिलाओं में से एक माना जाता है. साल 2014 में फ़ोर्ब्स ने उन्हें दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 54वां स्थान दिया.
एचटीसी के बारे में
एचटीसी कारपोरेशन का पूरा नाम हाईटेक कंप्यूटर कारपोरेशन है, यह ताइवान की स्मार्ट फोन और टेबलेट निर्माता कंपनी है. इसका मुख्यालय ताइवान के  न्यू ताइपाइ सिटी में है. एचटीसी की स्थापना 1997 में की गई थी. इसने वास्तविक डिजाइन निर्माता व वास्तविक उपकरण निर्माता, डिजाइनिंग और उपकरण जैसे मोबाइल फोन, टच स्क्रीन और पीडीए आधारित विंडोज मोबाइल ओएस बनाना शुरू किया.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News