निजी क्षेत्र की बैंक एचडीएफसी ने कैंसर मरीजों के सहायतार्थ एक म्यूचुअल फंड की नई निवेश योजना 8 फरवरी 2011 को शुरू की. इस योजना का नाम एचडीएफसी डेब्ट फंड फॉर कैंसर क्योर (H-DFCC: HDFC Debt Fund for Cancer Cure) रखा गया.
3 वर्ष के क्लोज एंडेड कैपिटल प्रोटेक्शन इनकम स्कीम के तहत अर्जित लाभांश को इंडियन कैंसर सोसायटी को दान किया जाना है. मियाद पूरी होने के बाद एचडीएफसी डेब्ट फंड फॉर कैंसर क्योर में लगाई गई पूंजी निवेशक को वापस मिल जानी है. साथ ही योजना में निवेश पर टैक्स में रियायत भी मिलनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation