एडगार्ड ओलाइजोला को अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी एली लिली एंड कंपनीज इंडिया (Eli Lilly and Company's India) के भारत व श्रीलंका परिचालन हेतु प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति 1 सितंबर 2013 से प्रभावी होनी है. कंपनी ने इसकी घोषणा 27 अगस्त 2013 को की.
प्रबंध निदेशक के पद हेतु एडगार्ड ओलाइजोला द्वारा मेल्ट वॉन डर स्पोय का स्थान लिया जाना है. मेल्ट वॉन डर स्पोय को अब एली लिली की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक शाखा इलैंको एनिमल हैल्थ हेतु इमर्जिंग मार्केट्स (लैटिन अमेरिका व एशिया प्रशांत) में उपाध्यक्ष (Vice President) के तौर पर पदोन्नति दी गई.
एडगार्ड ओलाइजोला के पास अमेरिका, कनाडा, पेरू, इक्वाडोर व बोलीविया समेत कई अन्य बाजारों में कई वरिष्ठ पदों का 13 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है.
एली लिली
एली लिली एक अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1876 में की गई थी. यह विश्व की 10वीं सबसे बड़ी दवा कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation