एथलेटिक क्लब बिल्बाओ एफसी ने 31 वर्ष बाद स्पेनिश सुपर कप खिताब जीत लिया. कैम्प नोउ स्टेडियम में 17 अगस्त 2015 को आयोजित दूसरे चरण का फाइनल मैच 1-1 से बराबर रहा.
पहले चरण के फाइनल मैच में बिल्बाओ एफसी ने बार्सिलोना को 4-0 से हराया था. इस तरह बिल्बाओ ने 5-1 के कुल अंतर के साथ सुपर कप का खिताब जीत लिया. बिल्बाओ ने एर्नेस्टो वाल्वेर्दे के प्रशिक्षण में यह खिताब हासिल किया. बिल्बाओ स्पेन के बास्क क्षेत्र में जन्में खिलाड़ियों के साथ ही करार करता है.
एथलेटिक बिल्बाओ का यह दूसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब था. इससे पहले बिल्बाओ एफसी ने वर्ष 1984 में आखिरी बार यह खिताब जीता था. उस समय जेवियर क्वीमेंट टीम के कोच थे.
स्पेनिश सुपर कप के बारे में
सुपरकोपा डे एस्पाना या स्पेनिश सुपर कप एक स्पेनिश फुटबॉल चैम्पियनशिप है जो दो मुख्य स्पेनिश क्लब प्रतियोगिताओं, ला लीगा और कोपा डेल रे के विजेता चैंपियन के बीच खेला जाता है. यदि कोई एक ही टीम ला लिगा और कोपा डेल रे दोनों प्रतियोगिताओं में जीत प्राप्त करती है तो कोपा डेल रे की उपविजेता टीम ला लीगा और कोपा डेल रे के विजेता टीम खिलाफ स्पेनिश सुपर कप में खेलती हैं.
इस टूर्नामेंट में-
• बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ला लिगा विजेता रहा था.
• बिल्बाओ फुटबॉल क्लब कोपा डेल रे उपविजेता रहा था.
स्पेनिश सुपर कप की सबसे सफल टीम बार्सिलोना है, जो अब तक कुल 11 बार फ़ाइनल ख़िताब जीत चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation