जापान की दूरसंचार कंपनी एनटीटी डोकोमो ने भारत में टाटा टेलीसर्विसेज (TTSL) के साथ अपने मोबाइल सेवा कारोबार में 800 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की. एनटीटी डोकोमो ने इस पूंजी निवेश की घोषणा सेवाओं का दायरा बढ़ाने और 3जी नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए किया.
ज्ञातव्य हो कि एनटीटी डोकोमो वर्ष 2008 से एक रणनीतिक गठबंधन के तहत टीटीएसएल में 26 प्रतिशत की हिस्सेदार है. इसी के आधार पर वह अपने साझा उद्यम में यह पूंजी लगा रही है. एनटीटी डोकोमो ने नई निवेश राशि के एक भाग का भुगतान मार्च 2011 के अंतिम सप्ताह में किया जबकि बकाया निवेश मई 2011 में पूरा किया जाना है.
वर्ष 2008 के दौरान एनटीटी डोकोमो, टीटीएसएल और टाटा संस लिमिटेड रणनीतिक गठबंधन के जरिये इस क्षेत्र में उतरे थे. संयुक्त कारोबार और तकनीकी साझेदारी समिति के जरिये डोकोमो टीटीएसएल को नेटवर्क के लिए विशेषज्ञ सुविधा मुहैया कराती है. कंपनी ने नवंबर 2010 में 3जी सेवा पेश की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation