राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)-राजस्थान रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल्स के परिसर की नीव 22 सितंबर 2013 को रखी गयी. इस परिसर की आधारशिला यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रखी. इस परियोजना के 2017-18 से प्रचालन में आने की उम्मीद है.
इस रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल्स परिसर की स्थापना में रुपये 37230 करोड़ के व्यय का अनुमान लगाया गया है. इस परियोजना की उत्पादन क्षमता 90 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है तथा इससे अनुमानतः एक लाख 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
विदित हो कि इस रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल्स परियोजना हेतु राजस्थान राज्य सरकार की ओर से पेट्रोलियम विभाग के सचिव सुधांश पंत और एचपीसीएल की ओर से वित्त निदेशक केवी राव ने 11 जुलाई 2013 को हस्ताक्षर किए थे.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)-राजस्थान रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल्स
• रिफाइनरी हेतु होने वाले निर्माण के दौरान 4 वर्ष की अवधि में 40000 प्रत्यक्ष सहित 1.25 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. वहीं, शुरू होने के बाद 3000-4000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलना शुरू हो जाना है.
• संयुक्त उपक्रम के 8 निदेशक (6 एचपीसीएल और 2 राज्य सरकार के) होने हैं.
इस संयुक्त उपक्रम में एचपीसीएल की 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी निर्धारित है.
• राजस्थान सरकार द्वारा उत्पादन शुरू होने पर अगले 15 वर्षों तक रिफाइनरी को प्रत्येक वर्ष 3736 करोड़ रुपए का कर्ज उपलब्ध कराया जाना निर्धारित है.
• प्रत्यक्ष कर से 1.05 लाख करोड़ रुपए और प्रेरित कर से 75000 करोड़ रुपए आय होनी है.
• राज्य सरकार को निर्माण के दौरान 4 वर्ष में 47000 करोड़ रुपए की आय होनी है.
• राज्य सरकार को रिफाइनरी ऑपरेशन के दौरान 30 वर्ष में 8.78 लाख करोड़ रुपए की आय होना निर्धारित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation