एमईडीए–मार्स इन्वायरमेंटल डायनमिक्स एनालाइजर (मंगल ग्रह के पर्यावरण गतिशीलता विश्लेषक)
मार्स इन्वायरमेंटल डायनमिक्स एनालाइजर (एमईडीए) मार्स 2020 रोवर मिशन पर जाने वाले सात अंतरिक्ष उपकरणों में से एक होने के कारण सुर्खियों में रहा. नासा ने मार्स 2020 रोवर मिशन परियोजना की घोषणा 31 जुलाई 2014 को की थी.
मार्स इन्वायरमेंटल डायनमिक्स एनालाइजर सेंसर के सेट वाला उपकरण है और यह मंगल ग्रह पर तापमान, हवा की गति एवं दिशा, दबाव, सापेक्ष आर्दता एवं धूल का आकार, आकृति को मापने में सक्षम है.
मार्स 2020 रोवर को जुलाई या अगस्त 2020 में प्रक्षेपित किया जाएगा और यह आठ से नौ महीने की यात्रा के बाद मंगल ग्रह की धरती पर वर्ष 2021 में उतरेगा. नासा का जेट प्रोपल्सन लैबोरेट्री इस मिशन को बनाएगी एवं उसके परिचालन का प्रबंध भी करेगी. इस परियोजना का उद्देश्य मंगल ग्रह पर जीने की संभावना तलाशना और वहां जीवन के संकेत तलाशना है. अगर यह प्रयास सफल रहा तो यह भविष्य के मानवयुक्त मिशन के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation