देश में साइबर सुरक्षा, जोखिम और संकट प्रबंधन, सार्वजनिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन, होमलैंड सुरक्षा/सूक्ष्म बुनियादी ढांचे के संरक्षण, सुरक्षा संचालन प्रबंध, औद्योगिक सुरक्षा, अग्नि और सुरक्षा प्रबंध के बारे में अत्याधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु करने हेतु महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) एवं अमरीका की लॉस एलामोस एसोसिएट्स (एलएटीए, Los Alamos Technical Associates, Inc., LATA) ने 12 नवंबर 2013 को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.
दोनो पक्षों में सुरक्षा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से बनी सहमति से अमरीका जैसे विकसित देशों में सुरक्षा के क्षेत्र में अपनाई जाने वाली ऐसी उत्कृष्ट प्रणाली को भारत में लाना संभव होगा, जिसे कई वर्षों में विकसित किया गया है. ऐसी प्रणालियां भारतीय परिदृश्य में इसलिए आवश्यक हैं क्योंकि भारत की सुरक्षा जरुरतें तेजी से बढ़ती रही हैं. इस साझेदारी से देश की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए साइबर और वास्तवविक सुरक्षा के क्षेत्र में व्यावसायिक कार्यक्रम विकसित करने में मदद मिलेगी.
एमटीएनएल अपनो दोनो प्रमुख प्रचालन के महानगरों, दिल्ली एवं मुंबई स्थित अपने अत्याधुनिक प्रशिक्षण केन्द्रों में इन प्रशिक्षणों कार्यक्रमों को शुरु करेगा. साथ ही, इस परियोजना के लिए समर्पित संसाधन आवंटित किये जाने हैं ताकि यह भारत की स्थितियों के लिए अधिक प्रासंगिक बन सके.
प्रशिक्षण का पहला बैच मार्च 2014 से शुरु होना है. कंपनियों के वरिष्ठ प्रबंधकों और सरकारी विभागों के लिए एमटीएनएल एक या दो दिन के जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation