मारीटाइम एनर्जी हेली सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (मीहेयर) ने महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के साथ मिलकर समुद्री विमान सेवा की शुरुआत 24 फरवरी 2014 को की. भारत में यह अपनी तरह की पहली सेवा है जो मुंबई के जुहू एयरपोर्ट को राज्य के पर्यटन स्थलों से जोड़ेगी.
अपने पहले चरण में, मीहेयर की योजना एम्वे वैली लेक, मूला दम, पवन दम (लोनावला), वरसगांव डैंम (लवासा) और धूम डैम को जूहू एयरपोर्ट से जोड़ने की है. ये सभी जगहें मुंबई से 30 मिनट की उड़ान दूरी पर स्थित हैं.
अपने दूसरे चरण में, मीहेयर की योजना महाराष्ट्र के पांच और जगहों को जोड़ने की है. अप्रैल 2014 में मीहेयर ने नौ सीटों वाली सेसना (Cessna) 208 एंफीबियन एयरक्राफ्ट के साथ पहले से मौजूद चार सीटों वाली सेसना (Cessna) 206 एंफीबियन एयरक्राफ्ट हासिल कर लेगा.
समुद्री विमान सेवा का किराया नरीमन प्वांइट से 750 रुपये जबकि दूसरी जगहों से 4000 रुपयों से लेकर 4500 रुपयों के बीच होगा. वर्ष 2011 में मीहेयर ने भारत में समुद्री विमान सेवा की शुरुआत की थी. यह सेवा फिलहाल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में काम कर रहा है.
केरल में पहली समुद्री विमानसेवा का शुभारंभ किया गया था लेकिन साल 2013 में इसे स्थानीय मछुआरों के विरोध के कारण बंद कर देना पड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation