मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) इंडिया लिमिटेड और भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एकीकृत एसोसिएशन (आईएएमएसएमई ऑफ़ इंडिया) ने 7 सितंबर 2015 को वस्तुओं के मूल्य जोखिम प्रबंधन के लाभ हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के बीच एमएसएमई जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौते से दोंनों संस्थान आवश्यक जानकारियों के आदान-प्रदान और एक दूसरे को व्यापार के लिए प्रोत्साहित करेंगे. यह समझौता बाजार में उनके विकास और नई वस्तुओं के बारे में गहराई से प्रसार करेंगे. साथ ही वे बाजार और एमएसएमई के बीच इसके विकास को बढ़ावा भी देंगे.
छोटे व्यवसाय नए उत्पाद और उद्यमिता के केन्द्र हैं, वे उत्पादों की एक विस्तृत श्रेणी प्रदान करते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय जिंस की कीमत के उतार-चढ़ाव का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ता है. यह समझौता उन्हें सक्षम और प्रभावी ढंग से अभूतपूर्व अनिश्चितता के बीच जोखिम प्रबंधन के लिए सशक्त बनाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation