दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा एलसीडी बनाने वाले संयुक्त उद्यम (सैमसंग और सोनी का) में सोनी कॉर्प की हिस्सेदारी 1,080 अरब वॉन (94 करोड़ डॉलर) में खरीदने पर समझौता हुआ. सोनी व सैमसंग कंपनी के मध्य 26 दिसंबर 2011 को हुए समझौते के अनुसार बाजार प्रतिस्पर्धी क्षमता को मजबूत बनाने के लिए दोनों कंपनियों ने यह फैसला किया.
सैमसंग और सोनी की एलसीडी निर्माण संयुक्त उद्यम का नाम एस-एलसीडी (S-LCD) था. सैमसंग एस-एलसीडी कॉरपोरेशन में सोनी के लगभग सभी यानी 50 फीसदी शेयर खरीदेगी. इसके बाद एस-एलसीडी सैमसंग की पूर्ण अनुषंगी इकाई बन जाएगी. दोनों कंपनियों के अनुसार जरूरी नियामकीय मंजूरियों के बाद जनवरी 2012 के अंत तक शेयर हस्तांतरण और भुगतान कर लिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation