एलीफेंटा आइलैंड : यह स्थान हिन्दू धर्म की गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है
• यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल के रूप में चिन्हित यह स्थल वर्ष 2016 के फ़रवरी माह में तब चर्चा में आया जब इस आइलैंड के विद्युतीकरण की घोषणा की गई.
• ज्ञात हो अब तक यह आइलैंड बिजली के लिए डीजल मोटर पर निर्भर था. परन्तु वर्ष 2016 के अगस्त माह तक इस आइलैंड का विद्युतीकरण किया जाएगा.
• इस आइलैंड को महारष्ट्र के बिजली ग्रिड से जोड़ा जाएगा और इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया है.
• विदित हो वर्ष 1987 में यूनेस्को द्वरा एलीफेंटा आइलैंड को विश्व विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया था.
• यह आइलैंड बंबई के समीप ओमान सागर में स्थित है. यहाँ अधिकतर गुफाएं शिव पर आधारित हैं.
• एलीफेंटा आइलैंड मुंबई तट से लगभग 10 किमी दूर स्थित है और लगभग 1200 लोगों का निवास स्थल है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation