राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ को वर्ष 2012 के लिए इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 12 सितंबर 2013 को प्रदान किया. एलेन जॉनसन सरलीफ को यह सम्मान अपने देश में शांति और लोकतंत्र की वापसी सुनिश्चित करने हेतु प्रदान किया गया.
इस पुरस्कार हेतु एलेन जॉनसन सरलीफ का चयन भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी ने किया था. उनके चयन की घोषणा 19 नवम्बर 2012 को की गई थी.
एलेन जॉनसन सरलीफ
एलेन जॉनसन सरलीफ लाइबेरिया की पहली निर्वाचित महिला राष्ट्रपति हैं. उन्होंने वर्ष 2006 में लाइबेरिया के राष्ट्रपति का पदभार संभाला था. देश को आर्थिक संकट से निकालना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. उन्हें वर्ष 2011 में शांति के नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार
इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. इंदिरा गांधी पुरस्कार भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में दिया जाता है. वर्ष 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी. उनकी स्मृति में इस पुरस्कार की स्थापन वर्ष 1986 में इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट द्वारा की गई. इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्त्वपूर्ण योगदान किया हो.
विदित हो कि वर्ष 2011 के लिए इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता इला रमेश भट्ट को 18 फरवरी 2013 को प्रदान किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation