एशिया और प्रशांत में बाल अधिकारों के लिए दक्षिण- दक्षिण सहयोग पर दूसरी उच्चस्तर बैठक (एचएलएम) नई दिल्ल में 25 अक्टूबर 2013 को सम्पन्न हुई. बैठक में उक्त क्षेत्र के 33 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
एशिया और प्रशांत में बाल अधिकारों के लिए दक्षिण- दक्षिण सहयोग पर दूसरी उच्चस्तर बैठक का आयोजन भारत सरकार ने यूनिसेफ के समर्थन से 23 अक्टूबर 2013 से 25 अक्टूबर 2013 तक किया.
दूसरी उच्चस्तर बैठक से संबंधित मुख्य तथ्य
• उक्त क्षेत्र के लगभग 1.2 बिलियन बच्चों की प्रगति, इस बारे में अनुभव, समस्याएं, संरक्षण की चुनौतियों, सुरक्षा, विकास पर विचार विमर्श किया गया.
• एशिया और प्रशांत में बाल अधिकारों के लिए दक्षिण- दक्षिण सहयोग पर नई दिल्ली घोषणा को अपनाया गया.
• इस अवसर पर मलेशिया सरकार के उप-महानिदेशक, आयोजना सहरूदीन एस कासिम, 33 देशों के प्रतिनिधि, यूनिसेफ के अधिकारी तथा विभिन्न अन्य उच्च पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
• बैठक के दौरान महिला और बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा तीरथ ने कहा कि इस प्रकार की उच्च स्तर की बैठकों से बाल अधिकारों के प्रति हमारे वायदों की पुन: पुष्टि होती है.
• बैठक में कहा गया कि सभी संस्कृतियों तथा समाजों के लिए बाल अधिकार, बच्चों का विकास तथा उनकी देखभाल का अत्यंत महत्त्व है. देश की प्रगति में भी बच्चों की सुरक्षा, विकास, संरक्षण और सहभागिता भी जरूरी है.
• इस दूसरी उच्च स्तर बैठक से बाल अधिकारों के क्षेत्र की चुनौतियों को गहराई से समझने में सहायता प्राप्त होनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation