‘डॉ. आर्थो तेल एवं कैप्सूल’ को वर्ष 2013-14 के ‘एशियाज मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार एसबीएस बायोटेक यूनिट के एमडी संजीव जुनेजा ने नई दिल्ली में 12 जनवरी 2015 को प्राप्त किया.
डॉ. आर्थो तेल एवं कैप्सूल’ को यह पुरस्कार विश्वस्तरीय परामर्श एवं अनुसंधान निगम डब्लूसीआरसी द्वारा ऑडिट कंपनी केपीएमजी के सहयोग से पूरे एशिया के विभिन्न श्रेणियों के ब्रांडों पर कराए गए सर्वे के आधार पर दर्द निवारण श्रेणी में प्राप्त हुआ.
सर्वे का उद्देश्य एशियाई बाजार में उपभोक्ताओं व उद्योगों में पैठ बना रहे भरोसेमंद उत्पादों को सम्मानित करना था.
ब्रांडों की पहचान, सर्वे और मूल्यांकन की प्रक्रिया के तहत दर्द निवारक सेगमेंट में ‘डॉ. ऑर्थो’ को विजेता घोषित किया गया.
‘डॉ. आर्थो तेल एवं कैप्सूल’ भारत के अग्रणी ब्रांड ‘केश किंग’ एसबीएस बायोटेक यूनिट का प्रमुख आयुर्वेदिक ब्रांड है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation