भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए आर्थिक कार्य विभाग (डीईए), वित्त मंत्रालय के साथ समृद्धि उन्मुख समझौता ज्ञापन पर 25 मार्च 2013 को हस्ताक्षर किए. इसमें 3407 करोड़ रूपये की बिक्री का लक्ष्य तथा 511 करोड़ रूपए के सकल परिचालन मार्जिन का लक्ष्य रखा गया. समझौता ज्ञापन का विनिमय वित्त मंत्रालय आर्थिक कार्य विभाग के अपर सचिव, शक्ति कांता दास एवं एसपीएमसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एमएस राणा के मध्य हुआ.
इस समझौते के मुख्य बिंदु
• इस समझौते के तहत एसपीएमसीआईएल द्वारा मुद्रा निर्माण, बैंक नोटों एवं प्रतिभूति पेपरों के उत्पादन और श्रम शक्ति की कार्यकुशलता में वृद्धि की जानी है.
• एसपीएमसीआईएल द्वारा अपने संयंत्र और मशीनरी का आधुनिकीकरण तथा प्रतिभूति उत्पादों का स्वदेशीकरण किया जाना है.
• समझौते में एसपीएमसीआईएल द्वारा नेतृत्व विकास, नई/ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, निवारक रखरखाव, जोखिम प्रबंधन, आदि पर अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना निर्धारित है.
• एसपीएमसीआईएल लड़कियों की शिक्षा, वृक्षारोपण आदि पर ध्यान देने के साथ गांव में गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल)
एसपीएमसीआईएल मिनी रतना श्रेणी-I, भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. यह मुद्रा निर्माण, बैंक नोटों, पासपोर्ट एवं अन्य यात्री दस्तावेजों, डाक लेखन सामग्री, गैर-जुडिसियल स्टॉम्प पेपरों आदि के मुद्रण से जुड़ी हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation