भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड ने बिहार में फॉलिन’ चक्रवात के कारण हुई तबाही के तहत राहत और पुनर्वास गतिविधियों के लिए 50 लाख रुपये का योगदान दिया.
बिहार राज्य में ‘फॉलिन’ चक्रवात के कारण हुई तबाही के तहत राहत और पुर्नवास गतिविधियों के लिए भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एमएस राणा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को 50 लाख रुपये का चेक नई दिल्ली में 24 दिसम्बर 2013 को प्रदान किया.
भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड(एसपीएमसीआईएल)
भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) का गठन जनवरी 2006 में किया गया था.फरवरी 2006 में वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग के तहत कार्य कर रही इसकी 9 इकाइयों को एसपीएमसीआईएल को सौंप दिया गया था.
एसपीएमसीआईएल का गठन इस उद्देश्य के साथ किया गया था, ताकि इनकी 9 इकाइयों के उत्पादों और इनकी कार्यकुशलता को बढ़ावा दिया जा सकें.
एसपीएमसीआईएल प्रतिभूति कागजों, सिक्कों की ढ़लाई, करेंसी एवं बैंक नोटों के मुद्रण, गैर-न्यायिक स्टॉम्प पेपरों, डाक टिकटों यात्रा दस्तावेजों आदि का निर्माण कार्य करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation