ऑटो निर्माता कंपनी फोर्ड भारत में स्वैच्छिक ग्रीनहाउस गैस रिपोर्टिंग कार्यक्रम में 23 जुलाई 2013 को शामिल हुई. इस कार्यक्रम के तहत कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन के मामले में पूर्ण पारदर्शिता दिखाई जाती है.
इसके तहत फोर्ड का उद्देश्य कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को नीचे लाना है, जिसके तहत फोर्ड द्वारा चेन्नई स्थित अपने दो कार्यस्थलों पर भी कार्बन उत्सर्जन को कम किया जाना है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 2025 तक प्रत्येक वाहन पर 30 प्रतिशत उत्सर्जन में कमी लाना है.
फोर्ड मोटर कंपनी अर्जेंटीना, ब्राजील, मैक्सिको, कनाडा, चीन और अमेरिका जैसे अन्य देशों में भी इस तरत के कार्यक्रमों में शामिल है.
स्वैच्छिक ग्रीनहाउस गैस रिपोर्टिंग कार्यक्रम
यह कार्यक्रम विश्व रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट, एनर्जी और रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट और भारतीय उद्योग परिसंघ के बीच संयुक्त प्रयास है. फोर्ड भारत में ग्रीनहाउस गैस रिपोर्टिंग कार्यक्रम में शामिल होने वाली पहली ऑटो निर्माता कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation