इंग्लैंड के 33 वर्षीय ऑटोस्पोर्ट्स चालक डेन व्हेल्डन (Dan Wheldon) की अमेरिका के लास वेगास में आयोजित 300 इंडिकार सीरीज दुर्घटना में 16 अक्टूबर 2011 को मृत्यु हो गई. 300 इंडिकार सीरीज फाइनल (300 IndyCar finale) में 15 कारों की भीषण टक्कर के दौरान कई कारों में आग लग गई, जिससे हुई चोटों के कारण डेन व्हेल्डन की मौत हो गई.
इस दुर्घटना के बाद इंडिकार से जुड़े चालक और आयोजकों ने रेस को खत्म करने का फैसला किया. साथ ही डेन व्हेल्डन के सम्मान में चालकों द्वारा पांच लैप का सैल्यूट करने का फैसला भी लिया गया. ज्ञातव्य हो कि ऑटोस्पोर्ट्स चालक डेन व्हेल्डन (Dan Wheldon) इंडियानापोलिस 500 के दो बार के विजेता थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation