ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किरगियोस और क्रोएशिया की महिला टेनिस खिलाड़ी एना कोंजू ने ऑस्ट्रेलियाई ओपेन 2013 के क्रमश: पुरुष और महिला जूनियर वर्ग का खिताब 26 जनवरी 2013 को जीत लिया. 17 वर्षीय निक किरगियोस ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के तनासी कोक्किनाकिस को 7-6, 6-3 से हराया.
वर्ष 1994 के बाद यह पहला अवसर था जब जूनियर वर्ग के फाइनल में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहुंचें. वर्ष 1994 में बेन एलिवुड (Ben Ellwood) ने एंड्रू इलीए (Andrew Ilie) को पराजित किया था.
महिला जूनियर वर्ग में क्रोएशिया की महिला खिलाड़ी एना कोंजू ने चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोवा को 6-3, 6-4 से पराजित किया. कैटरिना सिनियाकोवा महिला जूनियर वर्ग में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलियाई ओपेन -2013 (जूनियर वर्ग) के महिला युगल का खिताब एना कोंजू और कनाडा की कैरोल झाहो(Carol Zhao) की जोड़ी ने जीता.
ऑस्ट्रेलियाई ओपेन -2013 (जूनियर वर्ग) के महिला युगल का खिताब जॉय एन्द्रिजिक और ब्राडले माउसले ने जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation