ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन हॉरित्ज ने 19 जनवरी 2016 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.
हॉरित्ज ने बिग बैश क्रिकेट लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के मैच खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. मेलबर्न रेनगेड्स ने हॉरित्ज को सिर्फ एक मैच में खिलाया और इस मैच में उनके दो ओवर में 29 रन दूसर टीम ने बनाए.
हॉरित्ज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को संन्यास का कारण अपना प्रदर्शन बताया. पिछले कुछ समय से इस क्रिकेटर का प्रदर्शन पहले से कमतर रहा है.
खेल में शत प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण वह काफी दबाव भी महसूस कर रहे थे.
हॉरित्ज के बारे में-
- 34 वर्षीय हॉरित्ज ने 15 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिये 17 टेस्ट, 58 वनडे और तीन टी-2० मैच खेले.
- उन्होंने 2004 में मुंबई में भारत के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला.
- 2006 में एशेज सीरीज के बाद शेन वार्न के संन्यास लेने के बाद हॉरित्ज को वार्न के विकल्प के रूप में जाना जाने लगा.
हॉरित्ज का प्रदर्शन-
- हॉरित्ज ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में 53 रन देकर पांच विकेट और मेलबर्न में 101 रन देकर पांच विकेट झटके थे.
- उन्होंने मेलबर्न में ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में 152 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली.
- इस पूरी सीरीज में उन्होंने कुल 18 विकेट लिए थे.
- ऑस्ट्रेलिया ने उस समय पाकिस्तान को तीनों टेस्ट, पांचों वनडे और एक टी-20 हरा कर क्लीन स्वीप किया था.
- हॉरित्ज इसके बाद कई दफा चोटिल रहे.
- जिससे वे टीम से अंदर-बाहर होते रहे. उन्होंने जनवरी 2011 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंटरनेशनल मैच खेला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation