ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा परिषद (AIEC) की वार्षिक बैठक 24 अगस्त 2015 को नई दिल्ली में संपन्न हो गयी. यह ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा परिषद की तीसरी वार्षिक बैठक थी.
 
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री क्रिस्टोफर पाइन ने की.
बैठक के मुख्य परिणाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया-भारत ब्रिज स्कूल भागीदारी परियोजना का विस्तार करने पर सहमत हुए हैं वर्तमान में यह योजना निजी स्कूलों तक ही सीमित रहेगी.
शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए
दोनों राष्ट्रों ने शैक्षिक सहयोग के तहत विभिन्न गतिविधियों के लिए 1 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कुल संयुक्त वित्तीय प्रतिबद्धता के लिए सहमति व्यक्त की
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई मंत्री क्रिस्टोफर पाइन ने ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा के राजदूत के रूप में पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा इससे ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा की गुणवत्ता के विकास और द्विपक्षीय शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान परियोजना में मदद मिलेगी 
ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा परिषद के बारे में (AIEC)
ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा परिषद दोनों देशों के बीच शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान साझेदारी के रणनीतिक दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्रियों द्वारा एक प्रतिबद्धता के रूप में 2011 में स्थापित एक द्वि-राष्ट्रीय संस्था है.इसकी अध्यक्षता दोनों पक्षों के शिक्षा मंत्रियों द्वारा की जाती है.


Comments
All Comments (0)
Join the conversation