ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) और मंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) के मध्य कच्चे तेल की बिक्री संबंधी समझौता किया गया. इस समझौते को जून-जुलाई 2013 के दौरान ओएनजीसी और एमआरपीएल के प्रबंधन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई थी. समझौते की घोषणा 6 अगस्त 2013 को की गई.
इस समझौते के तहत जेएनपीटी के स्थान पर अब एमआरपीएल द्वारा मुंबई हाई क्रूड से तेल की सप्लाई की जानी है. साथ ही यह एमआरपीएल को विदेश मंच भी प्रदान करता है.
समझौते के तहत ओएनजीसी द्वारा अगले 5 वर्षों के लिए 38500 करोड़ रुपये (अनुमानित) के मूल्य के कच्चे तेल की सप्लाई एमआरपीएल को की जानी है. वर्तमान में ओएनजीसी द्वारा एमआरपीएल की आवश्यकता का 11 से 12 प्रतिशत कच्चे तेल की सप्लाई की जाती है.
ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी)
ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है. यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77 प्रतिशत और गैस के उत्पादन मे 81 प्रतिशत का योगदान करती है. यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है. इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था. इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74.14 प्रतिशत है. ओएनजीसी कच्चे तेल के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों में संलिप्त है. यह भारत के कच्चे तेल की कुल आवश्यकता का लगभग 30 प्रतिशत उत्पादन करती है. इसके स्वामित्व मे एक 11000 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन है जिसका परिचालन यह स्वंय करती है.
मंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल)
ओएनजीसी द्वारा मार्च 2003 में अधिग्रहण करने से पहले यह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) तथा मेसर्स आईआरआईएल एण्ड एसोसिएट्स (एवी बिरला ग्रुप) द्वारा प्रवर्तित संयुक्त उद्यम ऑइल कंपनी थी. एमआरपीएल की स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी जिसकी प्रारंभिक प्रोसेसिंग क्षमता प्रतिवर्ष 3.0 मिलियन मेट्रिक टन थी. एमआरपीएल, मंगलूर शहर के उत्तर में अत्यंत मनोरम पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है. यह रिफाइनरी मंगलूर का अत्याधुनिक बुनियादी रिफाइनरी है और ओएनजीसी की एक कम्पनी है. एमआरपीएल की प्रतिवर्ष 11.82 मिलियन मेट्रिक टन प्रसंस्करण करने की क्षमता है तथा यह भारत में एक मात्र रिफाइनरी है जिसके पास प्रीमियम डीज़ल (हाई सीटेन) उत्पादन करने हेतु 2 हाइड्रोक्रेकर हैं. उच्च आक्टेन युक्त लेडरहित पेट्रोल उत्पादन करने वाले 2 सीसीआर भी भारत में सिर्फ इसी रिफाइनरी के पास हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation