ओडीशा की सरकार ने टीआईई सिलिकॉन वैली के साथ 14 मई 2014 को एक समझौता किया. यह समझौता राज्य में आईटी हब विकसित करने और अमेरिकी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए किया गया. समझौते के तहत ओडीशा सरकार के पास सिलिकॉन वैली के मुख्यालय सांता क्लारा, कैलिफोर्निया में एक पेशेवर स्टेशन होगा.
इस समझौते के साथ ही ओडीशा इस तरह का समझौता करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया.
समझौते पर ओडीशा सरकार की तरफ से ओडीशा उद्योग सचिव विशाल के. देव और इंडस्ट्रीयल प्रमोशन एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडीशा लिमिटेड (Industrial Promotion and Investment Corporation of Odisha Limited) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी. माथी वथानन ने हस्ताक्षर किए.
इस समझौते का उद्देश्य भारत के आईटी सेक्टर में मौजूद क्षमता और अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करना है. यह समझौता सिलिकॉन वैली में पूंजी और आउटसोर्सिंग के लिए दिलचस्पी पैदा करने का भी दावा कर रहा है.
टीआईई (TiE)
टीआईई (TiE) उद्यमियों और पेशेवरों का एक गैर– लाभकारी वैश्विक नेटवर्क है जिसकी स्थापना अमेरिका के कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में 1992 में हुई थी. टीआईई का मतलब है प्रतिभा (टैलेंट), विचार, (आईडिया) और उद्यम (इंटरप्राइज). यह विश्व के 17 देशों में उपस्थित है और इसका मुख्य उद्देश्य उद्यमिता की पारिस्थितकी तंत्र को विकसित करना और हर जगह अर्थव्यवस्थाओँ के लिए मुक्त बाजार उपलब्ध कराना है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation