10 दिसंबर 2010 को प्रकाशित पीपल मैगजीन के अनुसार चर्चित अमेरिकी टीवी प्रस्तुतकर्ता ओपरा विनफ्रे सर्वाधिक दान देने वाली हस्ती हो गयीं. उन्होंने वर्ष 2009 में महिलाओं और बच्चों की शिक्षा सहित अन्य मदद के लिए चार करोड़ अमेरकी डॉलर दान किया. इसमें से सबसे ज्यादा योगदान उनकी संस्था ओपरा विनफ्रे फाउन्डेशन का रहा. मशहूर लोगों द्वारा दान का विवरण देने वाली सूची द गिविंग बैक फंड ने तैयार किया. सूची के अनुसार सर्वाधिक दान देने में दूसरे स्थान पर उपन्यास लेखिका नोरा रॉबर्ट रहीं, जिन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नोरा रॉबर्ट फाउंडेशन को 445000 अमेरिकी डॉलर दिए. अभिनेत्री मेरील स्ट्रीप 40 लाख अमेरिकी डॉलर का दान सिल्वर माउंटेन फाउंडेशन प्रदान कर दूसरे स्थान पर रहीं.
Latest Stories
देश को मिलेंगी 2 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी मंज़ूरी, कौन है मालिक और क्या है नाम? जानें यहाँ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 24 Dec 2025: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 23 Dec 2025: राष्ट्रीय किसान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation