अमेरिका के राष्ट्रीय समुद्र और वायुमंडल प्रशासन(एनओएए) के वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली ऐसी मछली की खोज की है जिसका सारा खून गर्म है. इस मछली का नाम ओपाह या मूनफिश है.
ओपाह मछली अपने पूरे शरीर में गर्म रक्त संचारित करने में सक्षम होती है.
ओपाह मछली के बारे में तथ्य
• ओपाह मछली के गलफड़े लाल रंग के और चमकदार होते है. इन गलफड़ों पर सफेद रंग के छोटे-छोटे धब्बे होते हैं.
• इस मछली का वजन 90 किलो तक होता है.
• ओपाह नामक मछली समुद्र में प्रायः 50 से 400 मीटर की गहराई में पाई जाती है.
• यह इतनी गहराई पर भी शिकार करने में सक्षम होती है.
• ओपाह मछली अपने गलफड़ों को हिला कर पूरे शरीर में गर्म खून का संचार करती है.
• इसके शरीर की अनूठी बनावट इसके शरीर की गर्माहट को कभी खत्म नहीं होने देती क्योंकि ठण्ड खून गलफड़ों से गुजरने के बाद पुनः गर्म हो जाता है.
• गर्म खून के कारण मछली के शरीर का तापमान आस पास के वातावरण से 4 से 50 डिग्री सेल्सीयस अधिक होता है.
• खून का तापमान अधिक होने होने के कारण यह मछली अन्य मछलियों के विपरीत सुमद्र की उस गहराई में भी जीवित रहती है और शिकार करती है जहाँ अन्य मछलियां नहीं जीवित रह सकती.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation