कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एवं पूर्व ओलंपियन क्रिस्टोफर चैटअवे का कैंसर के कारण लंदन में 19 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. क्वीन एलिजाबेथ II ने क्रिस्टोफर चैटअवे को वर्ष 1995 में नाइट की उपाधि प्रदान की थी.
उनके पीछे उनकी पत्नी और पूर्व पत्नी, चार बेटे, एक बेटी और एक सौतेला बेटा, जो ब्रोक्सबोर्न से कंजर्वेटिव पार्टी का सांसद है, शेष हैं.
क्रिस्टोफर चैटअवे से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• क्रिस्टोफर चैटअवे ने वर्ष 1952 और वर्ष 1956 के ओलिंपिक्स में भाग लिया था.
• वर्ष 1954 में उन्होंने फोर-मिनट माइल बैरियर तोड़ने वाला पहला व्यक्ति बनने में रॉजर बैनिस्टर के लिए पेसमेकर का काम किया था.
• क्रिस्टोफर चैटअवे ने वर्ष 1954 के राष्ट्रमंडल खेलों में तीन मील का ख़िताब जीता था.
• क्रिस्टोफर चैटअवे एक ब्रॉडकास्टर भी थे.
• क्रिस्टोफर चैटअवे को सबसे पहला बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर वर्ष 1954 में नामित किया गया था.
• वर्ष 1959 से 1966 के दौरान वह कंजर्वेटिव सांसद के रूप में राजनीति में आए और संसदीय निजी सचिव तथा कनिष्ठ शिक्षा मंत्री के रूप में सेवा की.
• क्रिस्टोफर चैटअवे ने वर्ष 1969 में मंत्री-पद पर काम किया.
• वर्ष 1974 में राजनीति से संन्यास लेकर उन्होंने अपने व्यावसायिक कैरिअर पर ध्यान केंद्रित किया.
• क्रिस्टोफर चैटअवे ने वर्ष 1988 में ओरियन बैंक के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.
• क्रिस्टोफर चैटअवे ने नागर विमानन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation