कंप्यूटर माउस के जनक डगलस एन्गेल्बर्ट का कैलिफोर्निया के आथर्टन में स्थित अपने निवास स्थान पर 2 जुलाई 2013 को निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. वह काफी समय से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थें.
डगलस एन्गेल्बर्ट के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• डगलस एन्गेल्बर्ट को प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय पदक और वर्ष 2000 में अमेरिका का सबसे उच्च प्रौद्योगिकी पुरस्कार मिला.
• दिसम्बर 1968 में डगलस एन्गेल्बर्ट और 17 शोधकर्ताओं के एक समूह ने कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान (एसआरआई) विस्तार रिसर्च सेंटर में एनएलएस ऑनलाइन प्रणाली की एक 90 मिनट का प्रदर्शन प्रस्तुत की जिस पर वह वर्ष 1962 के बाद से पर काम कर रहे थे. यह कंप्यूटर माउस की सार्वजनिक पहली झलक भी थी.
• बर्कले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में अपनी पीएचडी पूरी करने के बाद, एन्गेल्बर्ट ने एसआरआई में एक शोध समूह का गठन किया जिसे अमेरिकी रक्षा विभाग के एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी, नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा), और अमेरिकी वायु सेना का समर्थन प्राप्त था.
• एन्गेल्बर्ट द्वारा डिजाइन ऑन लाइन सिस्टम (एनएलएस) रिसर्च सेंटर में शोधकर्ताओं द्वारा लागू एक कंप्यूटर सहयोग व्यवस्था थी. यह रोजगार हेतु पहली हाइपरटेक्स्ट लिंक व्यवस्था थी जो माउस, रेखापुंज स्कैन वीडियो पर नज़र रखने, प्रासंगिकता, स्क्रीन विन्डोविंग, प्रस्तुति कार्यक्रम, और अन्य आधुनिक कंप्यूटिंग अवधारणाओं की सूचना के लिए प्रयोग में लाई गई.
• डगलस एन्गेल्बर्ट का जन्म 30 जनवरी 1925 को पोर्टलैंड, ओरेगन में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation