एक वैश्विक सर्वेक्षण में भारत के दो शहर, व्यावसायिक केंद्र मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली को विश्व के चार सबसे सस्ते शहरों में रखा गया. मुंबई को विश्व का दूसरा सबसे सस्ता शहर जबकि दिल्ली को चौथा सबसे सस्ता शहर बताया गया. सर्वेक्षण में पाकिस्तान का करांची शहर विश्व का सबसे सस्ता शहर माना गया जबकि तेहरान को विश्व का तीसरा सबसे सस्ता शहर का दर्जा मिला.
यह वैश्विक सर्वेक्षण मुंबई स्थित इकनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा करवाया गया है. इकनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के इस सर्वेक्षण के आंकड़े को 16 फरवरी 2012 को जारी किया गया. सर्वेक्षण के आंकड़े के अनुसार स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख विश्व का सबसे महंगा शहर है. विश्व के दस सबसे महंगे शहरों में ज्यूरिख के अलावा टोक्यो, जिनेवा, ओसाका कोबे, ओस्लो, पेरिस, सिडनी, मेलबर्न, सिंगापुर और फ्रैंकफर्ट शामिल हैं.
इकनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के अनुसार श्रम आउटसोर्सिंग, कारोबार दूसरी जगह ले जाने और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में भारत आकर्षक गंतव्य रहा है. साथ ही सस्ते श्रम और सस्ती जमीन के कारण भारत और पाकिस्तान आकर्षक गंतव्य हैं. इस सर्वेक्षण में करीब 160 उत्पादों और सेवाओं की कीमतों की तुलना की गई, जिनमें भोजन, पेय, कपड़े, घरेलू आपूर्ति, घर का किराया, परिवहन, निजी स्कूल, घरेलू नौकर और मनोरंजन की लागत जैसी चीजें शमिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation