यह क्विज भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. भारत ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते के तहत ______ से भारत को किए जाने वाले करमुक्त निर्यात के दायरे में वस्त्रों की संख्या बढ़ाने और धागे से संबंधित शर्त हटाने के अनुरोध को 27 मार्च 2013 को मंजूरी दी. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. नेपाल
b. श्रीलंका
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
Answer: (b) श्रीलंका
2. भारत और किस विकास बैंक के मध्य 5 राज्यों में ग्रामीण सड़कों में सुधार के लिए 252 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता 2 अप्रैल 2013 को किया गया?
a. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
b. ब्रिक्स विकास बैंक
c. संयुक्त राष्ट्र विकास बैंक
d. एशियाई विकास बैंक
Answer: (d) एशियाई विकास बैंक
3. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कजाकिस्तान में विश्व के 6 प्रमुख देशों के साथ ईरान की दो दिन की बातचीत बिना किसी समझौते के 6 अप्रैल 2013 को समाप्त हो गई. इन 6 देशों के समूह में निम्नलिखित में से कौन सा देश शामिल नहीं था?
a. चीन
b. जर्मनी
c. ब्रिटेन
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (d) ऑस्ट्रेलिया
4. विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. इसे प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को पूरे विश्व में मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली का आयोजन किस वर्ष में किया था?
a. वर्ष 1950
b. वर्ष 1948
c. वर्ष 2012
d. वर्ष 1989
Answer: (b) वर्ष 1948
5. सर्वोच्च न्यायालय ने __________ की दवा कंपनी नोवार्टिस एजी की कैंसर रोधी दवा ग्लाइवेक के पेटेंट से संबंधित याचिका 1 अप्रैल 2013 को खारिज कर दी. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. न्यूजीलैंड
b. पाकिस्तान
c. स्विट्जरलैंड
d. अमेरिका
Answer: (c) स्विट्जरलैंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation