यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. सलाम फैयाद ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ लम्बे समय से चले आ रहे मतभेद के कारण प्रधानमंत्री के पद से 13 अप्रैल 2013 को इस्तीफा दे दिया. सलाम फैयाद निम्नलिखित में से कहां के प्रधानमंत्री थे?
a. फिलीस्तीन
b. मिस्र
c. संयुक्त अरब अमारत
d. सीरिया
Answer: (a) फिलीस्तीन
2. अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 22 वर्ष के बहिष्कार के बाद निम्नलिखित में से किस देश को 13 अप्रैल 2013 को मान्यता प्रदान की.
a. दक्षिणी सूडान
b. सोमालिया
c. उत्तरी सूडान
d. लीबिया
Answer: (b) सोमालिया
3. दादा साहब फाल्के पुरस्कार-2012 हेतु निम्नलिखित में से किसका चयन किया गया? इनके चयन की घोषणा 12 अप्रैल 2013 को की गई.
a. प्राण कृष्ण सिकंद
b. मनोज कुमार
c. दिलीप कुमार
d. राजेश खन्ना
Answer: (a) प्राण कृष्ण सिकंद
4. निम्नलिखित में से किसे एशियाई जनसंख्या एवं विकास सांसद मंच (एएफपीपीडी) का अध्यक्ष सर्वसम्मति से बैंकॉक में 11 अप्रैल 2013 को निर्वाचित किया गया? एएफपीपीडी की 73वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में उनका चयन किया गया. उन्होंने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासुओ फुकुदा का स्थान लिया.
a. मीरा कुमार
b. सलमान खुर्शीद
c. जयराम रमेश
d. पीजे कुरियन
Answer: (d) पीजे कुरियन
5. विश्व में पहले टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक के रूप में चर्चित वैज्ञानिक राबर्ट एडवर्डस का लंबी बीमारी के बाद 10 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. वह निम्नलिखित में से किस देश के थे?
a. अमेरिका
b. फ़्रांस
c. ब्रिटेन
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (c) ब्रिटेन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation