जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स - अम्बेर्टो इको, बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. किसे अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 19 फरवरी 2016 को दूसरी बार आईएमएफ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया ?
a) रीटा गोबेल
b) क्रिस्टीन लगार्ड
c) मर्सी केल्विन
d) इलियाना जोसेफ
2. किसे 20 फरवरी 2016 को मध्य अफ्रीकी गणराज्य का राष्ट्रपति चयनित किया गया ?
a) मैरी जेनिफर
b) युकास रवांडा
c) मेडेलिन ग्रूव्स
d) फौस्टिन अर्चांज
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को भारत के किस राज्य से राष्ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया ?
a) बिहार
b) उत्तर प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) झारखंड
4. इटालियन लेखक एवं ‘द नेम ऑफ़ रोज़’ नामक उपन्यास के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम है जिनका 19 फरवरी 2016 को निधन हो गया ?
a) अम्बेर्टो इको
b) यूगो एडवर्स
c) क्रेटा रोड्रिक
d) मिखाइल उवानविच
5. हॉकी इंडिया लीग 2016 के फाइनल मुकाबले में जेपी पंजाब वॉरियर्स ने किस टीम को हारकर ख़िताब जीता ?
a) दिल्ली वेवराइड्र्स
b) कलिंगा लांसर्स
c) चेन्नई चेरवुड्स
d) गुजरात लायंस
6. न्यूज़ीलैण्ड के किस खिलाड़ी ने 54 गेंदों में टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया ?
a) ब्रैंडन मैकुलम
b) ओरी डीसिल्वा
c) मार्टिन गुप्तिल
d) ट्रेंट बोल्ट
7. भारतीय मूल के किस युवा ऑफ स्पिनर को साउथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी शेफील्ड शील्ड मैच के लिये न्यू साउथवेल्स क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है ?
a) रुपिंदर सिंह
b) देव चंद प्रयाग
c) उत्तम चंद
d) अजरुन नायर
8. सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा किस सरकारी विभाग के 800 करोड़ रुपए के भुगतान बैंक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है ?
a) एसबीआई
b) भारतीय डाक
c) भारतीय रेल
d) पंजाब नेशनल बैंक
9. 15 से 21 फरवरी, 2016 के दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कितने गांवों में बिजली पहुंचाई गयी ?
a) 158
b) 200
c) 235
d) 258
10. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को किस राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का शिलान्यास रखा ?
a) ग्रामीण रोज़गार योजना
b) प्रधानमंत्री आवास योजना
c) सबका घर, अपना घर योजना
d) मेरा देश, मेरा घर योजना
11. किस तरह के आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में विकास जन्यय गतिविधियों के महत्वध को समझते हुए पर्यावरण और वन मंत्रालय ने प्रभावित जिलों में जन उपयोगी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की ?
a) इस्लामिक आतंकवाद
b) पश्चिमी आतंकवाद
c) वामपंथी उग्रवाद
d) पूर्वी उग्रवाद
12. किस मलयालम फिल्म ने बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता ?
a) ओत्तल
b) विठ्ठल
c) करिय्य्मा
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
13. उस भारतीय व्यक्ति का क्या नाम है जिन्हें प्रतिष्ठित इज़राइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
a) एरिक क्रिम्सन
b) डेविड शूलमेन
c) एविनोम नाओर
d) सागर कक्कड़
14. इसरो ने 20 फरवरी 2016 को किस स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के परीक्षण में सफलता प्राप्त की ?
a) आर ज़ेड 44
b) क्यूएक्स 60
c) सीई 20
d) वाई वाई 2
15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी 2016 को निम्न में से किस केंद्रीय विश्वद्यालय के शतकीय दीक्षांत समारोह को संबोधित किया?
a) काशी हिन्दू विश्वद्यालय
b) जवाहरलाल नेहरु विश्वद्यालय
c) जामिया मिलिया इस्लामिया
d) इलाहाबाद विश्वद्यालय
उत्तर – 1-b 2-d 3-c 4-a 5-b 6-a 7-d 8-b 9-d 10-b 11-c 12-a 13-b 14-c 15-a
Latest Stories
देश को मिलेंगी 2 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी मंज़ूरी, कौन है मालिक और क्या है नाम? जानें यहाँ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 24 Dec 2025: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 23 Dec 2025: राष्ट्रीय किसान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation