जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स - रॉनी ओ सुलिवान, डॉ केतन शुक्ला आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. किस खिलाड़ी ने 21 फरवरी 2016 को चौथा वेल्श ओपन खिताब जीता ?
a) जॉन हिग्गिंस
b) सोफेल जूड
c) रॉनी ओ सुलिवान
d) बिर्बेन चोवेक
2. उर्जा सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बिहार 23 फरवरी 2016 को किस सरकारी योजना में शामिल हुआ ?
a) उर्जा योजना
b) उदय योजना
c) परमाणु बिजली योजना
d) सर्वोत्तम प्रदेश योजना
3. किस इटालियन महिला टेनिस खिलाड़ी ने 21 फरवरी 2016 को अपने करियर के सातवें ख़िताब के रूप में रियो ओपन ख़िताब जीता ?
a) शेल्बे रोजर्स
b) एलीना गोनसाल्विस
c) फ्रांसिस्का शियावोन
d) रीज़ ब्रूनी
4. उस भारतीय सिख व्यक्ति का क्या नाम है जिसे मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया ?
a) कुलविंदर सिंह
b) बलजीत सिंह
c) कुंवर सिंह
d) अमर सिंह
5. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के महानिदेशक के पद पर किन्हें नियुक्त किया गया ?
a) जयंत मिश्रा
b) अजय मिश्रा
c) विपिन मलिक
d) कृपाल गोपाल
6. भारत के कुमारावेल प्रेम कुमार ने 22 फरवरी 2016 को कतर स्थित दोहा में आयोजित किस प्रतिस्पर्धा में लम्बी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीता ?
a) एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
b) नॉर्थ एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप
c) साउथ एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप
d) भूमध्य सागर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
7. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 18 फरवरी 2016 को प्रेसिडेनशियल अरली करियर अवार्ड्स हेतु जिन वैज्ञानिकों का चयन किया उनमे छह भारतीय-अमेरिकी मूल के हैं. इनमें चयनित श्वेतक पटेल किस यूनिवर्सिटी से हैं ?
a) मिशिगन यूनिवर्सिटी
b) यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया
c) यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलम्बिया
d) यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन
8. यूक्रेन की किस टीम ने 21 फ़रवरी 2016 को कोझीकोड, केरल में सेंट नागजी ट्रॉफी जीती ?
a) एफसी डीनिप्रो निप्रॉपेट्रोस
b) एफसी डॉन डिएगो
c) एफसी रॉयल मेडल अटैकर्स
d) एफसी विंगो ब्रेसन्स
9. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा जारी किस रिपोर्ट में मानवीय कानून के ह्रास को रोकने और युद्ध में नागरिकों की रक्षा करने की बात कही गई है ?
a) ह्यूमन लाइव: ऑलवेज इम्पोर्टेन्ट
b) वन ह्यूमैनिटी : शेयर्ड रिस्पोंसिबिलिटी
c) माय लाइफ : माय रिस्पोंसिबिलिटी
d) योर लाइफ : माय केयर
10. किसे बोत्स्वाना गणराज्य का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ?
a) डॉ विवेक शुक्ला
b) डॉ अनिरुद्ध प्रसाद
c) डॉ केतन शुक्ला
d) डॉ अजित डोभाल
11. भारत में मुद्रा विकास के इतिहास को प्रस्तुत करने हेतु नार्थ ब्लॉक के ग्रेट हॉल में किस विषय पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ?
a) सिक्कों का महत्व
b) पुरातन नोट एवं सिक्के
c) मध्य काल की मुद्रा
d) भारत के सिक्के एवं मुद्रा
12. फिजी में किस उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण सैंकड़ों लोग मारे गये ?
a) विंस्टन
b) क्रेटर
c) मिलर
d) बेवॉच
13. किस भारतीय शास्त्रीय गायिका का 19 फरवरी 2016 को निधन हो गया जिन्होंने ओड़िया फिल्म क्रुष्णा सुदामा के लिए प्रसिद्ध गीत ‘तीकी मोरा ना ती’ गाया था ?
a) अरुंधती कुमारी
b) देवकी मिश्र
c) भुवनेश्वरी मिश्रा
d) अंकिता जायसवाल
14. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम ज़ैदी ने “पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग” नामक कार्यक्रम में किस मिशन के बारे में प्रगति कार्य किये जाने के बारे में जानकारी दी ?
a) ई-सरकार 2020
b) ई-चुनाव 2020
c) ई-वोटिंग 2020
d) ई-गवर्नेंस 2020
15. पर्यटक स्थलों पर साफ़-सफाई रखने एवं पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किस मोबाइल एप्प की शुरुआत की गयी ?
a) स्वच्छ पर्यटन
b) स्वच्छ स्थल
c) पर्यटन नियंत्रण
d) विशेष पर्यटन सेवा
उत्तर – 1-c 2-b 3-c 4-d 5-a 6-a 7-d 8-a 9-b 10-c 11-d 12-a 13-c 14-d 15-a
Latest Stories
- एक पंक्ति में
One Liners Current Affairs 06 Nov 2025: न्यूयॉर्क शहर (US) के नवनिर्वाचित मेयर कौन बने है?
एक पंक्ति में- डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation