करेंट अफेयर्स साप्ताहिक सारांश : 08 फरवरी से 13 फरवरी 2016

Feb 13, 2016, 19:20 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

  • संयुक्त अरब अमीरात की वह कंपनी जो 10 फरवरी 2016 को भारत के पेट्रोलियम स्टोरेज में कच्चे तेल को संग्रहित करने के लिए सहमत हुई- आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी
  • पेय पदार्थ की वह कम्पनी जिसने मांग घटने के कारण 3 प्लांट्स बंद किए - कोका कोला
  • वह कम्पनी जो 3150 करोड़ रुपए में अमरीकी कंपनी हेल्थकेयर को खरीदेगी -विप्रो
  • न्यू जीलैंड का वह क्रिकेट खिलाड़ी जो लगातार सौ टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बना- कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम
  • जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ने पेश बजट में दस प्रतिशत वैट बढ़ाया- यूपी
  • वह तरंगे जिसकी भविष्यवाणी आइंस्टीन ने एक सदी पहले की थी वैज्ञानिकों ने उन तरंगों की खोज कर ली है- गुरूत्वीय तरंग
  • अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया में संकट समाप्त करने और मानवीय मदद के विस्तार के लिए सहमत यह घोषणा जिसने की -अमरीकी विदेश मंत्री
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत की जिस टीम ने स्व र्ण पदक जीता- महिला हॉकी
  • वह भारतीय माइकोलॉजिस्ट जिनका 5 फरवरी 2016 को निधन हो गया- सीबी सुब्रमण्यम
  • भारत और संयुक्तभ अरब अमीरात ने साइबर सुरक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा सहित जितने समझौतों पर हस्तालक्षर किए- चार मुख्य  समझौता
  • दिल्ली में सम विषम योजना का दूसरा चरण जब शुरू होगा -15 अप्रैल से
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने अब तक जितने स्वर्ण पदक जीते- एक सौ 39
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्या्ण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा द्वारा शुरू किए गए एनएफएमई 2016-2030 का सम्बन्ध जिस बीमारी से है – मलेरिया
  • भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट का जो नाम है- www.indiahandloombrand.gov.in
  • वह व्यक्ति जो एस के गंगले के विरुद्ध लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए बनी समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष हैं- रंजन गोगोई
  • खिलाड़ी अनातोली इल्यिन का सम्बन्ध जिस खेल से था– फुटबाल
  • जिस राज्य के एम-गवर्नेंस एप्प को वर्ल्ड गवर्नमेंट सम्मिट में स्वर्ण से सम्मानित किया गया- कर्नाटक मोबाइल
  • यूनाइटेड स्टेट्स चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स (यूएससीसी) द्वारा जारी बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ – 37वां
  • भारत ने जिस देश की सशस्त्र सेनाओं के उप मुख्य कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के साथ नई दिल्ली में नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए – संयुक्त अरब अमीरात
  • वर्ष 1966 में पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता जिनका फरवरी 2016 को जॉर्जिया में निधन हो गया - लेस्ली बेसेट
  • वह कुल बजट राशि जिसे उत्तर प्रदेश के वर्ष 2016-17 के बजट में पेश किया गया- 3.46 लाख करोड़ रुपये
  • वह जिला जहाँ विशेष आलू मंडी के लिए उत्तर प्रदेश के वर्ष 2016-17 के बजट में 102 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया- कन्नौज
  • मुकेश बंसल को 10 फरवरी 2016 को जिस कंपनी के कॉमर्स और एडवरटाइजिंग बिजनेस विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दिया- फ्लिप्कार्ट
  • 10 फरवरी 2016 को प्रसिद्ध बांग्ला फिल्म निदेशक अरबिंदो मुखर्जी का निधन हो गया.  उनकी चर्चित बांग्ला फिल्म- निशि पदमा
  • 40 करोड़ असंगठित मजदूरों को विभिन्न् सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस योजना की शुरूआत करेंगे- स्मार्ट कार्ड योजना
  • उत्तराखंड सरकार ने जिस पशु को हिंसक पशु की श्रेणी में रखने की घोषणा की- जंगली सुअर
  • नाटो ने 10 फरवरी 2016 को साइबर डिफेंस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु जिस अन्तरराष्ट्रीय समूह के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये- यूरोपियन यूनियन
  • सियाचिन दुर्घटना में घायल लांस नायक हनुमंतप्पा का 11 फरवरी 2016 को दिल्ली के आरआर अस्पताल में निधन हो गया. वे जिस राज्य के मूल निवासी थे- कर्नाटक
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा जिस जगह 13 से 18 फरवरी, 2016 तक ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह मनाया जायेगा- मुंबई
  • 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से प्रारंभ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फरवरी 2016 को जितने अतिरिक्त जिलों में विस्तारित करने की घोषणा की- 61
  • आईटीसी ने 10 फरवरी 2016 को जिस राज्य में 3000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की- पश्चिम बंगाल
  • 10 फरवरी 2016 को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में जिस व्यक्ति को नियुक्त किया गया- हरिंदर सिद्धू
  • 11 फरवरी 2016 को डायरेक्ट मार्केटिंग एसोसिएसन ऑफ़ इन्डिया की ओर से जिस व्यक्ति को मर्केटर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया-  आशीष चोपड़ा
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिसकी अध्यक्षता में स्थापित कार्यदल द्वारा तैयार की गयी भारत में ब्याज दर विकल्प सम्बन्धी रिपोर्ट जारी की- पी जी आप्टे
  • जिस संगठन/संस्था के वैज्ञानिकों ने फरवरी 2016 में नई आकाशगंगाओं की खोज की घोषणा की- कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्टियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
  • यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित यह स्थल वर्ष 2016 के फ़रवरी माह में तब चर्चा में आया जब इसके विद्युतीकरण की घोषणा की  गई - एलीफेंटा आइलैंड
  • जिस प्रदेश की विधानसभा में 27758 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पास हुआ- यूपी      
  • वह देश जो भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करेगा- यूएई
  • जिस सोशल साईट ने भारत में "फ्री बेसिक्स" कार्यक्रम बंद किया-फेसबुक     
  • ऑड-ईवन पार्ट-2 जब से लागू होगा -15-30 अप्रैल
  • वह देश जहाँ शोधकर्ताओं के समूह ने ब्लड टेस्ट के माध्यम से अल्जाइमर का पता लगाने की तकनीक विकसित करने की फरवरी 2016 में घोषणा की- इजरायल
  • वह बजट राशि जिसे बिहार सरकार ने 09 फरवरी 2016 को पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूर करते हुए स्वीकृत किया- 16 हजार 960 करोड़ रूपये
  • सार्वजानिक क्षेत्र का वह भारतीय बैंक जिसने चालू वित्त वर्ष (2015-16) की तीसरी तिमाही में अपने वैश्विक कारोबार में 11.20 फीसद वृद्धि दर्ज की- पंजाब नेशनल बैंक
  • वह शहर जहाँ राष्ट्रीय आरोग्य मेला-2016 संपन्न हुआ- देहरादून
  • केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिस महत्वपूर्ण तकनीकी पर विचार कर रही है-कचरा प्रबंधन
  • ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज जिस कारोबार में करेगी 300 करोड़ का निवेश- डेयरी
  • आर के वर्मा ने जिस संस्था के नये सचिव का पदभार सॅंभाला- रेलवे बोर्ड
  • जिस देश ने शॉट पुट (महिला) में स्वॅर्ण और रजत जीता- भारत
  • वह राज्य जिसने पूर्वोत्तर भारत के लिए हाइड्रोकार्बन विजन 2030 जारी किया गया – असम
  • जिस देश की नौसेना ने भारत द्वारा यमन में चलाए गये राहत अभियान का अधिकारिक अध्ययन करने की इच्छा व्यक्त की – इंग्लैंड
  • वह स्थान जहां बांग्लादेश ने चीन द्वारा प्रस्तावित गहरे पानी में बंदरगाह निर्माण कार्य को रद्द कर दिया – सोनादिया द्वीप
  • बराक ओबामा ने जिस खतरे से निपटने के लिए नई कार्य योजना से देश को अवगत कराया - साइबर सुरक्षा सम्बन्धी खतरा
  • न्यायधीश धीरेंद्र हीरालाल वाघेला को जिस उच्चन्यायलय का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है – बम्बई
  • नेशनल डीवॉर्मिंग डे जिस दिन मनाया गया – 10 फरवरी 2016
  • राजेंद्र कुमार पचौरी को जिस संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – टेरी
  • जिस देश में तानाशाह किम जोंग-उन ने सेना प्रमुख को फांसी दी- उत्तर कोरिया
  • जिसके नेतृत्व में आईसीसी वर्ल्ड टी20 में खेलेगी पाक टीम- अफरीदी
  • वह सर्च इंजिन जो बाढ़ और नदियों के खतरे का अलर्ट जारी करेगा- गूगल
  • संक्रामक बीमारी जीका वायरस के प्रति डब्ल्यूएचओ संवेदन शील है उसें जिस देश में दस्तक दी- चीन
  • उस तूफान का नाम जिसने 8 फरवरी 2016 को दक्षिणी ब्रिटेन में भयंकर  तबाही मचाई- इमोजेन नामक तूफ़ान
  • नैनोंसाइंस और नैनो टेक्नोलॉजी के विकास में योगदान देने के लिए पेरिस में आठ वैज्ञानिकों को यूनेस्को मेडल से सम्मानित किया गया. इस सम्मान से सम्मानित उस वैज्ञानिक का नाम जिसे 2014 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया -प्रोफेसर इसामु आकासाकी
  • 8 फरवरी 2016 को एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम द्वारा अपने करियर में कुल खेले गए अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों कि संख्या- 260
  • नेपाल के उस पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के प्रेसीडेंट का नाम जिनका 9 फरवरी 2016 को काठमांडू में निधन हो गया - सुशील कोइराला
  • 8 फरवरी 2016 को सम्पन्न हुए दूसरे अन्तरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू का आयोजन स्थल-विशाखापत्तनम
  • जिस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 8 फरवरी 2016 को दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान स्क्वैश एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता-जोश्ना चिन्नप्पा
  • यूपी के मंत्री कैलाश यादव का 9 फरवरी 2016 को निधन हो गया. उस विभाग का नाम जिससे वे निधन के समय सम्बंधित रहे -पंचायती राज
  • 8 फरवरी 2016 को जिसे द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (टेरी) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया-अजय माथुर
  • कांगो गणराज्य ने 7 फरवरी 2016 को जिस अफ्रीकी देश को हराकर अफ्रीकन नेशन्स चैम्पियनशिप (चान) 2016 का ख़िताब जीता- माली
  • भारत और नेपाल का वह संयुक्त सैनिक अभ्यास जिसके नौवें संस्करण का 8 फरवरी 2016 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुभारम्भ किया गया-सूर्य किरण
  • वह देश जिसकी सीनेट ने सुपरमार्केट द्वारा किये जा रहे खाद्य पदार्थों की बर्बादी के बजाय उसे दान देने की पेशकश करते हुए एक कानुन पारित किया है-फ्रांस
  • वह राज्य जिसके विकास का दावा करते हुए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने देश में छोटे राज्यों की स्थापना की वकालत की है-गोवा
  • वह व्यक्ति जिसे 8 फरवरी 2016 को दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- बृजभूषण शरण सिंह
  • उस राज्य का नाम जिसकी सरकार ने राज्य का बजट पेश होने से पहले राज्य में कौशल विकास की पहलों में तेजी लाने के लिए विभिन्न संबद्ध पक्षों से बजट में आवंटन बढ़ाने की मांग उठाई- महाराष्ट्र
  • श्रीलंका को हराकर जो क्रिकेट टीम 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची- टीम इंडिया  
  • जिस देश में हिंदू विवाह विधेयक को मंजूरी दी गयी-पाकिस्तान
  • जो मैदान महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 के फाइनल की मेजबानी करेगा- लार्ड्स
  • आदिवासी महिला सुषमा बड़ाईक के यौन शोषण के आरोपी झारखंड कैडर के आईपीएस पीएस नटराजन की बर्खास्तगी को किस ने रद कर दिया -कैग कोर्ट
  • वह व्यक्ति जो सबसे ज़्यादा तनख़्वाह पाने वाले अमरीकी सीईओ है- सुन्दर पिचाई   
  • जिस संगठन ने खत्म की भारत-नेपाल सीमा पर नाकेबंदी- मधेशियों     
  • उत्तर कोरिया के नए रॉकेट की मारक क्षमता 12000 किमी है इसकी जद में  आने वाला सुपर पॉवर देश- अमेरिका
  •  6 फरवरी 2016 को 12 वें  दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारम्भ जिस स्थान पर किया गया- शिलॉंग
  •  विख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का ब्रेन ट्यूमर के कारण 6 फ़रवरी 2016 को 55 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. प्रधानमंत्री शीर्षक कार्टूनों की एक किताब के रूप में उन्होंने जिस प्रधानमंत्री पर कार्टून की एक श्रृखंला आरम्भ की थी- मनमोहन सिंह
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी 2016 को पारादीप ऑयल रिफायनरी का शुभारम्भ जिस राज्य में किया-ओडिशा
  • फरवरी 2016 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला का फाइनल मैच जिस स्थान पर खेला गया उस स्थान का नाम -होबार्ट
  • वह खिलाड़ी जिसे आईसीसी ने डोपिंग टेस्ट में दोषी पाए जाने के कारण 7 फरवरी 2016 को निलंबित कर दिया- पाकिस्तान लेग स्पिनर यासिर शाह
  •  दक्षिण एशियाई खेल में  महिलाओं की 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में पांच मिनट 14.51 सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाकर जिस  महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता -सयानी घोष
  • शिलांग स्थित असम राइफल्स के राइजिंग सन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, शिलांग में आयोजित 12वें एशियाई खेलों में वूशू तौलू (चांगक्वान) के महिला वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी का नाम -सपना देवी
  • वह राज्य जहां फरवरी 2016 में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का शुभारंभ हुआ-ओडिशा
  • वह स्थान जहां परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 6 फ़रवरी 2016 को ‘प्रोजेक्ट सनराइज’ का शुभारंभ किया- इम्फाल, मणिपुर
  • 31वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 8 फरवरी 2016 को महिला वर्ग में चयनित सर्वश्रेष्ठ वकील - तनया ठाकुर
  • उस संस्थान का नाम जिसका 4 फरवरी 2016 को विशाल मेहता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया-इन्टरनेशनल ग्रोन डायमंड एसोसिएसन
  •  फेड कप प्लेआफ में भारत ने 8 फरवरी 2016 को कजाखिस्तान को 2-0 से हराया.उस स्थल का नाम जहां इस कप का आयोजन किया गया - थाईलैंड
  •  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जिस देश की  लम्बी दूरी रॉकेट प्रक्षेपण की निंदा करते हुए उस पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की घोषणा की है -उत्तर कोरिया
  •  31वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 8 फरवरी 2016 को पुरुष वर्ग में चयनित सर्वश्रेष्ठ वकील - भरत सिंह
  •  वह भारतीय महिला साइक्लिस्ट् जिसने 40 किलोमीटर क्रिटेरियम रेस (साइक्लिंग) स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया- सन्नीड मेनामपराम्बसली
  •  उत्तर पूर्व राज्यों में शुरू की गई परियोजना ‘प्रोजेक्ट सनराइज’ का समबन्ध जिस बीमारी से है – एड्स/एचआईवी
  •  वह क्षेत्र जिससे नीदा फाजली सम्बंधित हैं – शायरी
  • सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी विप्रो लिमिटेड ने जिस कम्पनी के साथ पांच वर्षों का करार किया है - अस्सा एब्लॉय
Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

    एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

    AndroidIOS

    Trending

    Latest Education News