जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- वह देश जहाँ शोधकर्ताओं के समूह ने ब्लड टेस्ट के माध्यम से अल्जाइमर का पता लगाने की तकनीक विकसित करने की फरवरी 2016 में घोषणा की- इजरायल
- वह बजट राशि जिसे बिहार सरकार ने 09 फरवरी 2016 को पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूर करते हुए स्वीकृत किया- 16 हजार 960 करोड़ रूपये
- सार्वजानिक क्षेत्र का वह भारतीय बैंक जिसने चालू वित्त वर्ष (2015-16) की तीसरी तिमाही में अपने वैश्विक कारोबार में 11.20 फीसद वृद्धि दर्ज की- पंजाब नेशनल बैंक
- वह शहर जहाँ राष्ट्रीय आरोग्य मेला-2016 संपन्न हुआ- देहरादून
- केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिस महत्वपूर्ण तकनीकी पर विचार कर रही है-कचरा प्रबंधन
- ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज जिस कारोबार में करेगी 300 करोड़ का निवेश- डेयरी
- आर के वर्मा ने जिस संस्था के नये सचिव का पदभार सॅंभाला- रेलवे बोर्ड
- जिस देश ने शॉट पुट (महिला) में स्वॅर्ण और रजत जीता- भारत
- वह राज्य जिसने पूर्वोत्तर भारत के लिए हाइड्रोकार्बन विजन 2030 जारी किया गया – असम
- जिस देश की नौसेना ने भारत द्वारा यमन में चलाए गये राहत अभियान का अधिकारिक अध्ययन करने की इच्छा व्यक्त की – इंग्लैंड
- वह स्थान जहां बांग्लादेश ने चीन द्वारा प्रस्तावित गहरे पानी में बंदरगाह निर्माण कार्य को रद्द कर दिया – सोनादिया द्वीप
- बराक ओबामा ने जिस खतरे से निपटने के लिए नई कार्य योजना से देश को अवगत कराया - साइबर सुरक्षा सम्बन्धी खतरा
- न्यायधीश धीरेंद्र हीरालाल वाघेला को जिस उच्चन्यायलय का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है – बम्बई
- नेशनल डीवॉर्मिंग डे जिस दिन मनाया गया – 10 फरवरी 2016
- राजेंद्र कुमार पचौरी को जिस संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – टेरी
- जिस देश में तानाशाह किम जोंग-उन ने सेना प्रमुख को फांसी दी- उत्तर कोरिया
- जिसके नेतृत्व में आईसीसी वर्ल्ड टी20 में खेलेगी पाक टीम- अफरीदी
- वह सर्च इंजिन जो बाढ़ और नदियों के खतरे का अलर्ट जारी करेगा- गूगल
- संक्रामक बीमारी जीका वायरस के प्रति डब्ल्यूएचओ संवेदन शील है उसें जिस देश में दस्तक दी- चीन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation