जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- पाकिस्तान ने जिस बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया- शाहीन-3
- जिस संस्था ने यह आदेश कि दिल्ली में अब नहीं होगा किसी नई सरकारी डीजल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन- एनजीटी
- म्यांमार ने जिस स्टॉक एक्सचेंज का उद्घाटन किया- यांगून
- भारत फोर्ज ने जिस कम्पनी के साथ इंजन के कलपुर्जे की आपूर्ति करने का समझौता किया- रॉल्स रायस
- न्यूजीलैंड के जिस क्रिकेट खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की - क्रूगर वैन वाइक
- यूएन ने अफ्रीका के साहेल क्षेत्र के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया - साहेल ह्यूमेनिटेरियन अपील फॉर 2016
- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के इस शहर में अपना बेस स्थापित करने का निर्णय किया है – नोएडा
- जिस देश को संयुक्त राष्ट्र की उत्पीडन के खिलाफ बनी समिति ने उत्पीड़न पर रोक लगाने हेतु अपील जारी की – चीन
- भारत ने जिस देश के साथ 8 सूत्रीय समग्र वार्ता को 10 सूत्रीय व्यापक द्विपक्षीय (सीबीडी) वार्ता से बदलने पर सहमति जताई - पाकिस्तान
- वह उत्पाद जिसका न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 700 डॉलर से घटाकर 400 डॉलर प्रति टन किया गया – प्याज़
- पर्यटन एवं संस्कृति राज्यि मंत्री (स्वपतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने जिस विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया- 'भारत-लाओस: अंतर-सांस्कृतिक संबंध'
- भारत सरकार व जिस देश की सरकार ने दोहरे कराधान के लिए प्रोटोकॉल पर हस्तासक्षर किए- जापान
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट - भारत स्वास्थ्य रिपोर्ट : पोषण 2015
- जिस देश के प्रधानमंत्री शिंजो भारत आए , बुलेट ट्रेन प्रणाली समेत कई समझौतों पर लग सकती है मुहर- जापान
- जिस देश के बड़े शहरों पर आईएस के हमले के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी- कनाडा
- गोमुख से हरिद्वार तक जिस पर पाबंदी लगाई - प्लास्टिक
- पीके सिंह ने संभाला जिस कंपनी में अध्यक्ष का कार्यभार- सेल
- जिस कपानी ने सिल्वेनिया का 80% स्टेक चाइनीज कंपनी को बेचा- हैवेल्स
- बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स में साइना ने जिस विश्व चैम्पियन को हराया- मारिन
- प्रो रेसलिंग में पहला मुकाबला जिसने जीता - मुम्बई गरुड़
- जिस क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के बीच एमओयू साइन हुआ है- अफगानिस्तान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation