कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का 03 फरवरी 2016 को निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे.
- जाखड़ 1980 से 1989 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे.
- उन्होंने संसद संग्रहालय की स्थापना में योगदान दिया.
- पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव की कैबिनेट में कृषि मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दीं.
- जाखड़ 30 जून 2004 से 30 मई 2009 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे.
- किसान समुदाय के हित के लिए उन्होंने योगदान दिया.
- जाखड़ 1973 से 1977 के बीच पंजाब में निगम, सिंचाई एवं ऊर्जा उप मंत्री रहे.
- वह 1977 और 1979 के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे.
- जाखड़ 1980 में सातवें लोकसभा चुनावों में पहली बार सांसद चुने गए.उन्हें इसके बाद 1984, 1991 और 1998 में सांसद चुना गया.
- वह 1980 में लोकसभा अध्यक्ष बने और उन्होंने 1989 तक दो कार्यकालों के लिए अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं दीं.
- इस दौरान उन्होंने सदन के कार्यों के स्वचालन एवं कम्प्यूटरीकरण में अहम भूमिका निभाई.
- जाखड़ ने भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की स्थायी समिति, कार्य मंत्रणा समिति, नियम समिति और सामान्य प्रयोजन समिति की भी अध्यक्षता की.
- वह 1990 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव बने और वह 1992 से कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation