कुश कुमार ने डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर एकल स्क्वैश प्रतियोगता के क्वार्टरफाइनल में 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के जॉर्ज पारकर को हराया. कुश ने सीधे सेटों में 11–8, 11–8 में जॉर्ज पारकर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर एकल स्क्वैश प्रतियोगता नामीबिया के विंडहोक में चल रही है.
इसके साथ ही, कुश कुमार ने डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर एकल स्क्वैश प्रतियोगता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. मैच की शुरुआत से ही कुमार का अपने खेल, अपनी दिशा की ड्राइव और पूर्णता पर नियंत्रण था.
लड़कियों के वर्ग में एक मात्र भारतीय हर्षित कौर ज्वांदा तीसरे राउंड में मिस्र की नौरन गौहर से 11–2, 11–7, 11–0 से हारकर बाहर हो गईं. हर्षित कौर ज्वांदा राष्ट्रीय अंडर– 19 चैंपियन हैं.
कुश कुमार के बारे में
- कुश कुमार चेन्नई, तमिलनाडु के पेशेवर स्क्वैश खिलाड़ी हैं और फिलहाल विश्व के 220वीं रैंक के खिलाड़ी. उनके कोच विश्व स्क्वैश फेडरेश के अध्यक्ष साइरस पोंचा हैं.
- जून 2014 में, कुश ईरान के किश द्वीप पर आयोजित पुरुषों के 21वें एशियन जूनियर अंडर– 19 चैंपियनशिप–2014 के उपविजेता थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation