केंद्र सरकार ने 113.35 करोड़ रुपए के 14 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों (एफडीआई) को मंजूरी प्रदान की.
विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 18 सितम्बर 2012 को हुई बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूर किया गया.
मंजूर किए गए प्रस्तावों में से 81.05 करोड़ रुपए के तीन प्रस्ताव फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र के हैं. इस के साथ ब्रिटेन की डैशताग के विदेशी इक्विटी बढ़ाने के 68.22 करोड़ रुपए के प्रस्ताव, प्राइम सर्जिकल्स सेंटर्स प्राइवेट के सीमित देनदारी भागीदारी (एलएलपी) के गठन के 14 करोड़ रुपए के प्रस्ताव, मुंबई की नियो कैपरीकॉर्न के प्रस्ताव, पिपावाव डिफेंस एंड आफशोर इंजीनियरिंग कंपनी के विदेशी इक्विटी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
जिन अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें कैलेक्स केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लि. इगान साफ्टवेयर लि, और अलबुराक ट्रेडिंग के एफडीआई प्रस्ताव शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation