केंद्र सरकार ने 2410 करोड़ रुपए के 21 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दी. इनमें से 8 प्रस्ताव फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र से संबंधित हैं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 11 सितंबर 2012 को यह जानकारी दी.
इन 21 एफडीआई प्रस्तावों को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड(एफआईपीबी) द्वारा 24 अगस्त 2012 को हुई बैठक में स्वीकृत दी गई. स्वीकृत प्रस्तावों में फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र 1842.55 करोड़ रुपए के आठ प्रस्ताव हैं. कुछ मुख्य प्रस्ताव निम्नलिख्त हैं:
• फाईजर लिमिटेड का 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
• दादर ऐंड नगर हवेली में स्टरलाईट नेटवक्र्स का दूरसंचार कारोबार में 500 करोड़ रुपए का एफडीआई प्रस्ताव
• मुंबई की आर्क फार्मालैब्स द्वारा सक्रिय फार्मा इनग्रेडिएंट के विनिर्माण एवं बिक्री के लिए 372 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश लाने का प्रस्ताव
• द वाल स्ट्रीट जर्नल के समूह की कंपनियों में विदेशों में विलय के जरिए विदेशी भागीदार में बदलाव का प्रस्ताव
• डीबी कॉर्प को विदेशी इक्विटी की भागीदारी बढ़ाने का एफडीआई प्रस्ताव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation