केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के विनिवेश को मंजूरी दे दी. 8 अक्टूबर 2012 को हुई बैठक में आरआईएनएल के 488984620 इक्विटी शेयरों का आईपीओ लाने का निर्णय लिया गया. इस कंपनी का पब्लिक इश्यू 15 अक्टूबर 2012 को खुलेगा.
वित्त वर्ष 2012-2013 में यह केंद्र सरकार की ओर से पहला पब्लिक इश्यू है. केंद्र सरकार का चालू वित्त वर्ष के दौरान विनिवेश से 30000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है.
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के आईपीओ के तहत कुल 44 करोड़ इक्विटी शेयर आम जनता को जारी किए जाने हैं और 4.9 करोड़ शेयर इस कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे जाने हैं. आरआईएनएल का पब्लिक इश्यू योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए 17 अक्टूबर 2012 को और अन्य निवेशकों के लिए 18 अक्टूबर 2012 को बंद होगा.
विनिवेश के बाद राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत से घटकर 90 प्रतिशत रह जानी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation